प्रियंका ने कहा अहंकारी भाजपा सरकार, बूटों तले रौंद रही महिला खिलाड़ियों की आवाज, ‘संजय सिंह ने भी साधा निशाना’

अहंकारी भाजपा सरकार
साक्षी मलि‍क को जबरन ले जाती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यौन शोषण के मामले में यूपी से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रही अंतरराष्‍ट्रीय पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद मोदी सरकार पर विपक्ष का हमला तेज हो गया है। कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने इसको लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा है कि अहंकारी भाजपा सरकार बूटों तले निमर्मता से महिला खिलाड़ियों की आवाज रौंद रही है।

पुलिस द्वारा खिलाड़ियों को बलपूर्वक हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका ने साक्षी म‍लिक व विनेश फोगट व अन्‍य की पुलिस से संघर्ष करती हुई फोटो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- बोले राकेश टिकैत, पहलवान बेटियों को सड़क पर घसीटने वाली सरकार खुद को महसूस कर रही गौरवान्वित, न्याय मिलने तक डटे रहेंगे किसान

प्रियंका ने कहा है कि खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।

एक तरफ लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन दूसरी तरफ लोकतंत्र का समापन

वहीं आप सांसद संजय सिंह ने भी पहलवानों की फोटो शेयर करते हुए कहा है कि एक तरफ लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन। दूसरी तरफ लोकतंत्र का समापन। नई संसद बनी तानाशाह का दरबार।

यह भी पढ़ें- संसद भवन का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब भारत आगे बढ़ता तो दुनिया बढ़ती है आगे

आप यूपी प्रभारी ने आज यह भी कहा कि भारत की शान हमारी पहलवान बेटियां चींख-चींख कर कह रही हैं “देश की बेटियों का यही सम्मान है।”

बस दिन-रात सिर्फ अपना गुणगान करते

पुलिसिया कार्रवाई के दौरान आज तिरंगा जमीन में गिरने की घटना पर भी संजय ने मोदी सरकार को घेरा। आप नेता ने कहा कि भारत का तिरंगा जमीन पर गिरा है उसके बगल में जूता है और ये सबकुछ हुआ नरेंद्र मोदी की पुलिस के सामने। मोदी जी न तिरंगे का सम्मान कर सकें न बेटियों का, बस दिन-रात सिर्फ अपना गुणगान करते हैं।

यह भी पढ़ें- Video: देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता, महिलाओं को सड़क पर घसीटा, जंतर-मंतर से टेंट उखाड़े