Video: देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता, महिलाओं को सड़क पर घसीटा, जंतर-मंतर से टेंट उखाड़े

दिल्ली पुलिस की बर्बरता

आरयू वेब टीम। दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता सामने आई है। देश के लिए मेडल लाने वाली महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने सड़क पर घसीटते हुए वैन में भरा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथ से तिरंगा भी नीचे गिर गया। ये सब तब हुआ जब एक तरफ नए संसद भवन में पीएम मोदी लोकतंत्र की दुहाई दे रहे थे। दिल्ली पुलिस के रवैये को देख लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं।

कई महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपित यूपी से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से जंतर-मंतर पर पहलवान धरना दे रहे थे। पहलवानों ने आज जंतर-मंतर से नई संसद की ओर मार्च के साथ महापंचायत का ऐलान किया था। संसद की ओर कूच करते हुए दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट,  बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत सभी प्रदर्शनकारी पहलवानों को उनके समर्थकों समेत हिरासत में ले लिया है। पहलवानों को बसों में भरकर अलग-अलग अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया है। विनेश फोगाट ने बताया कि उन्हें ओखला की तरफ ले जाया गया है और मोबाइल छीनने की भी कोशिशें की गयी।

यह भी पढपहलवानों ने स्वीकारी बृजभूषण सिंह की चुनौती, विनेश ने कहा लाइव हो नार्को टेस्ट ताकि पूरा देश जाने कितनी की दरिंदगी

उधर पहलवानों को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद, पुलिस ने जंतर-मंतर पर विध्वंशक कार्रवाई शुरू कर दी। यहां टेंट उखाड़े जा चुके हैं। पहलवानों की चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और टेंट को हटाकर विरोध स्थल को खाली कर दिया गया है। ऐसा लगता है कि पुलिस पहलवानों को प्रदर्शन स्थल पर वापस नहीं जाने देगी।

यह भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में सर्वखाप महापंचायत का बड़ा ऐलान, 23 मई को कैंडल मार्च, 28 को नए संसद में करेंगे महिला महापंचायत

कार्रवाई से आक्रोशित साक्षी मलिक ने कहा है कि यौन शोषण करने वाला गुंडा बृज भूषण आज संसद में बैठा है और हमें सड़क पर घसीटा जा रहा है।

इससे पहले पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट करके कहा है कि “जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही। एक तरफ प्रधानमंत्री जी ने लोकतंत्र के नये भवन का उद्घाटन किया है, दूसरी तरफ हमारे लोगों की गिरफ्तारियां चालू है।”

यह भी पढ़ें- बोले राकेश टिकैत, पहलवान बेटियों को सड़क पर घसीटने वाली सरकार खुद को महसूस कर रही गौरवान्वित, न्याय मिलने तक डटे रहेंगे किसान

वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, “क्या यह लोकतंत्र है, हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। हमें गोली मार दो।” पूनिया ने बताया कि साक्षी मलिक को भी हिरासत में ले लिया गया है।

https://twitter.com/SakshiMalik/status/1662766796842180616?s=20