पहलवानों के समर्थन में आई 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम, कहा चैंपियन की ऐसी स्थिति देखकर लग रहा बहुत बुरा

पहलवानों को समर्थन

आरयू वेब टीम। न्याय की मांग को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और वीनेश फोगाट सहित कई पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कपिल देव के दौर में क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता भारतीय टीम के साथियों ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में पूर्व क्रिकेटरों ने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा।

बयानों में आगे कहा गया कि चैंपियन पहलवानों को ऐसी स्थिति में देखकर बहुत बुरा लग रहा है। खासकर, हम लोग इस बात से सबसे ज्यादा चिंतित हैं कि हमारे पहलवान पदक को गंगा में बहाने जा रहे हैं, यह बेहद दुखद है। यह हमारे पहलवानों को आसानी से नहीं मिला है, इसके लिए उन्होंने वर्षों तक त्याग के साथ-साथ समर्पण दिखाया है, तब जाकर उन्होंने पदक जीता है। हमारी मांग है कि इस मामले का जल्द से जल्द समाधान करें।

यह भी पढ़ें- बोले राकेश टिकैत, पहलवान बेटियों को सड़क पर घसीटने वाली सरकार खुद को महसूस कर रही गौरवान्वित, न्याय मिलने तक डटे रहेंगे किसान

आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और 28 मई को जंतर-मंतर पर हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों ने मेडल गंगा में बहाने की मंगलवार को घोषणा की थी। इसके बाद ये खिलाड़ी हर की पौड़ी पहुंचे। यहां ये सभी खिलाड़ी काफी भावुक नजर आए। इसी दौरान विपक्षी नेताओं और बीकेयू के नेता नरेश टिकैत ने उनसे मेडल नहीं बहाने की अपील की, जि‍से पहलवानों ने मान लि‍या।

यह भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेंगे किसान, पहलवानों ने भी किया गंगा में मेडल बहाने का ऐलान