पोस्‍टमॉर्टम टेबल पर मुलाकात की बात से नाराज बजरंग पुनिया बोले, ये IPS अफसर हमें गोली मारने की बात कर रहा, बता कहां आना है…

पोस्‍टमॉर्टम टेबल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जंतर-मंतर पर न्याय की मांग को लेकर एक माह से ज्यादा समय से धरना दे रहे पहलवानों का धरना रविवार को पुलिसिया प्रकोप ने जबरन समाप्त कराया। दरअसल दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे पहलवानों को आगे बढ़ने से रोक दिया और बल प्रयोग कर पहलवानों को हिरासत में लिया। इस धरने के बाद सभी पहलवानों को अलग-अलग थानो में रखा गया। देर रात सभी पहलवानों को रिहा कर दिया गया। साथ ही जंतर-मंतर से भी प्रदर्शन वाली जगह को खाली करा दिया गया।

रिहा होने के बाद बजरंग पुनिया ने ट्विटर पर एक पूर्व आइपीएस अधिकारी डाॅ. एन. सी. अस्थाना, के ट्विटर हैंडिल से की गयी आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर नाराजगी जाहिर की है। गोली मारने और पोस्‍टमॉर्टम टेबल पर मुलाकात की बात पर बजरंग पुनिया ने अस्‍थाना की पोस्‍ट को टैग करते हुए पूछा कि ये आइपीएस ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा। भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने… कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे तेरी गोली। यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो ये भी सही।

यह भी पढ़ें- Video: देश का नाम रौशन करने वाले पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता, महिलाओं को सड़क पर घसीटा, जंतर-मंतर से टेंट उखाड़े

बता दें कि पूर्व आ1इपीएस डाॅ. एन. सी. अस्थाना ने अपने आपत्तिजनक ट्वीट में कहा कि जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ालिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर। एनसी अस्‍थाना के इस विवादित ट्वीट को लेकर काफी लोग सोशल मीडिया पर उनकी अलोचना भी कर रहें हैं।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 28 मई को प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ केस दर्ज किया। उस दौरान पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बयान में कहा था कि हमें गोली मार दो। उसी पर पूर्व आइपीएस ने प्रतिक्रिया दी थी।

यह भी पढ़ें- बोले राकेश टिकैत, पहलवान बेटियों को सड़क पर घसीटने वाली सरकार खुद को महसूस कर रही गौरवान्वित, न्याय मिलने तक डटे रहेंगे किसान