बोले अखिलेश, जाति जनगणना से भाग रही BJP सरकार, क्या इसके बिना सामाजिक न्याय संभव?

जातीय जनगणना
मतदान करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए भाजपा जातीय जनगणना से भाग रही है। साथ ही सवाल किया कि क्या सामाजिक न्याय बिना जातिगत जनगणना के संभव है।

यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए सोमवार को मतदान करने सपा प्रमुख विधानसभा पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार नौकरियों के अवसर छीन रही, युवाओं को रोजगार नहीं दी रही। जाति जनगणना नहीं कराना चाहते। क्या बिना जाति जनगणना के सामाजिक न्याय संभव है? यह बड़ा सवाल है जिससे भाजपा भागना चाहती है…अब तो सरकार के 10 साल हो गए, अब 10 नंबरी हो गई सरकार। सरकार की क्या उपलब्धि हैं?

उन्होंने पूछा, “सरकार की क्या उपलब्धियां हैं। उसने राज्य में कितने एम्स बनाए, कितने शहरों को ‘स्मार्ट सिटी’ बनाया। पूरे देश में एनएचएआई द्वारा एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं, यूपी को पैसा क्यों नहीं मिल रहा। यूपी का बिजली का कोटा भी केंद्र ने नहीं बढ़ाया है।’’

यह भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान को सपा में शामिल कर अखिलेश का ऐलान, सत्‍ता में आते ही जातीय जनगणना करा सभी को दिलाएंगे हक

अखिलेश यादव ने भाजपा पर नौकरी के अवसर छीनने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी विश्वविद्यालयों में अपने लोगों की भर्ती कर रही है और नौकरी के अवसर छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे (भाजपा) दलितों और पिछड़ों के अधिकार छीन रहे हैं। वे उन्हें संविधान में मिले अधिकार से वंचित करना चाहते हैं।’’

यह भी पढ़ें- यूपी विधान परिषद चुनाव में दोनों सीट का परिणाम घोषित, भाजपा ने दर्ज की जीत

सपा सुप्रीमो ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कई विधायकों से (एमएलसी चुनावों के लिए) संपर्क किया गया और उनके साथ बैठकें भी की गईं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों का पर्दाफाश होना चाहिए। हमला जारी रखते हुए कहा की “जब वोट चाहिए था तो बेटी बचाओ का नारा दिया। आज बेटियों को अपमानित कर रहे हैं। वोट की जरूरत नहीं है तो क्यों बेटी बचाएंगे। यही नारी, बेटियां, माताएं, बहने इनको अगले चुनाव में सबक सिखाएंगी।

बेरोजगारी-महंगाई बढ़ गई

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि ये लोग सपना दिखा रहे थे कि गरीब को इलाज मिलेगा, किसी सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा। बेरोजगारी-महंगाई बढ़ गई। हम समाजवादियों ने पिछड़े-दलितों को जगाने का काम किया कि आपका वोट लेकर आपका ही हक छीन रहे है।ये बीजेपी के लोग लैटरल एंट्री पर एक जवाब नहीं दे सकते। बीजेपी के लोगो ने आउट सोर्स में मनमानी भर्ती की है, उसका जवाब उनके पास नहीं है। ये लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो अधिकार दिए थे उन अधिकारों को छीनने का काम कर रहे है।”

यह भी पढ़ें- योगी के गढ़ में अखिलेश ने पूछा क्‍या साफ हो गया गोरखपुर-बनी मेट्रो? अधिकारियों के दम पर अपने पक्ष में कराया चुनावी नतीजे