योगी के गढ़ में अखिलेश ने पूछा क्‍या साफ हो गया गोरखपुर-बनी मेट्रो? अधिकारियों के दम पर अपने पक्ष में कराया चुनावी नतीजे

योगी अखिलेश
हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते अखि‍लेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ\गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखि‍लेश यादव ने रविवार को एक बार फिर सीएम योगी पर निशाना साधा है। योगी आदित्‍यनाथ के गढ़ माने गोरखपुर पहुंचे आज जिले के विकास पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्‍या गोरखपुर साफ हो गया या फिर यहां मेट्रो चलने लगी। इसके अलाव अखिलेश ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गोरखपुर का चुनाव बीजेपी ने योगी सरकार के अधिकारियों के दम पर जीता है।

जहां बीजेपी को जिताना था वहां काउंटिंग करते रहे

सपा सुप्रीमो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों के माध्यम से चुनाव परिणाम अपने पक्ष में किया गया, जहां बीजेपी को जिताना था वहां काउंटिंग करते रहे, पुलिस लगाते रहे।

यह भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव मतगणना के दौरान शहरों में झड़प, गोरखपुर में सपा प्रत्याशी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

साथ ही अखि‍लेश ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या गोरखपुर का कूड़ा खत्म हो गया? क्या नाले साफ हो गए? क्या मेट्रो बन गई? मुझे उम्मीद है आने वाले चुनाव में जनता इनको एक बार फिर सबक सिखाने का काम करेगी।”

…जो झूठ छुपाने को इवेंट करें, उस पर क्या बोलना

वहीं नए संसद के कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर सपा सुप्रीमो ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “लोकतंत्र में जो जनता से झूठ बोले और झूठ को छुपाने के लिए नए-नए इवेंट करें, उस पर क्या बोलना। ना किसान की आय दोगुनी हुई, जो नौकरी रोजगार मिलना था वह ना दे पाए, महंगाई बढ़ा दी।”

हरिशंकर तिवारी को अर्पित की श्रद्धांजलि

इसके साथ ही अखिलेश यादव गोरखपुर में कई बार के विधायक व पूर्व मंत्री  हरिशंकर तिवारी के यहां भी पहुंचे। हरिशंकर तिवारी की तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर पूर्व सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की।