अखिलेश ने कहा, सत्‍ताधारियों द्वारा समाज में नफरत भरने का नतीजा है जामिया गोलीकांड

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जामिया में हुई फायरिंग को लेकर यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि ये सत्ताधारियों की ओर से फैलाई जा रही नफरत का नतीजा है, जो आज ऐसी घटना हुई है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘दिल्ली में एक युवक द्वारा निष्क्रिय पुलिस के सामने लोगों पर गोली चलाने की घटना बेहद निंदनीय है। आज के सत्ताधारी जिस प्रकार समाज को नफरत से भर रहे हैं, ये उसी का दुष्परिणाम है। आज राजनीति द्वारा पोषित घृणा से भटक रहे युवाओं व खुद को बचाना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।’

यह भी पढ़ें- जामिया फायरिंग: विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, दिल्‍ली पुलिस पर भी उठाए सवाल

गौरतलब है कि गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया के छात्र मार्च निकाल रहे थे। छात्रों का यह मार्च राजघाट तक जाना था। छात्र कॉलेज के सामने जुटे ही थे कि गोपाल नाम का युवक शख्स हाथ में तमंचा लहराते हुए आया और गोली चला दी। गोली एक छात्र को लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने वाले युवक का नाम गोपाल है और जेवर का रहने वाला बताया गया है। ये तमंचा लहराता हुए जब फायरिंग कर रहा था। तो कट्टा लहराते हुए चिल्लाया, मैं हूं राम भक्त गोपाल, आओ तुम्हें देता हूं आजादी। बताओ किसे चाहिए आजादी। इसके फेसबुक पर- शाहीन बाग खेल खत्म और चंदन भाई ये आपका बदला है जैसे पोस्ट हैं। इसने एक पोस्ट में ये भी लिखा है कि अंतिम यात्रा में मुझे भगवा में ले जाए।

यह भी पढ़ें- JU के पास CAA के खिलाफ मार्च में बंदूक लेकर घुसा युवक, पुलिस के सामने गोली मारकर बोला-ये लो आजादी