आरयू वेब टीम। जामिया यूनिवर्सिटी (जेयू) के छात्रों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को जामिया से राजघाट तक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाला है। इस दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने प्रदर्शन के दौरान गोली चला दी, जिससे एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया है। पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
गोली चलाने वाले आरोपित की पहचान गोपाल के रूप में हुई है। जो ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपित गोपाल खुद को राम भक्त बता रहा है। वहीं जो छात्र हमले में घायल हुआ है उसकी पहचान जामिया के मास कॉम के छात्र शादाब आलम के रूप में हुई है। उसका इलाज पास के ही होली फैमिली अस्पताल में चल रहा है। हालांकि पुलिस कह रही है कि उसे इस अस्पताल से शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन छात्रों का कहना है कि शादाब अब भी होली फैमिली अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में है।
यह भी पढ़ें- EC का भाजपा को आदेश: विवादित बयान देने वाले अनुराग ठाकुर व प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाएं
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के संबंध में स्थानीय मीडिया को बताया कि हमारा मार्च चल रहा था कि एक युवक अचानक दूसरी दिशा से सामने आया और हवा में पिस्तौल लहराते हुए बोला कि आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं। ये लो आजादी और दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गोली गोली चला दी। जो पास ही खड़े शादाब आलम को लग गई। जामिया से राजघाट की ओर मार्च निकाल रहे छात्रों को पुलिस ने फायरिंग के बाद रोक लिया है।
पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने
इस घटना में पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है, जिस वक्त यह घटना हुई, वहां सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन मदद में कोई आगे नहीं आया। बाद में घायल छात्र को बैरिकेड फांद कर उस पार जाना पड़ा। इस काम में भी उसके दोस्तों ने ही मदद की
घटना के बाद शादाब की दोस्त आमना ने मीडिया से कहा, “हम लोग पुलिस से मदद मांग रहे थे, लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली। यहां तक कि शादाब को बैरिकेड फांद कर होली फैमिली अस्पताल में जाना पड़ा। उसके बाएं हाथ में जख्म है। उसके हाथ में गोली लगी है”। शादाब के एक और दोस्त मिलन ने कहा, “शादाब को हाथ में गोली मारी गई। एक गोली उसके शरीर में फंसी है। अस्पताल में उसका सीटी स्कैन कराया गया है”।