कार्पूरी ठाकुर को याद कर बोले अखिलेश, जातिवाद का जहर फैलाकर नौजवानों व किसानों के मुद्दों से ध्‍यान हटाना चाहती है योगी सरकार

कर्पूरी ठाकुर
कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुख्यालय में समाजवादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आज जयंती मनायी गयी। जननायक के नाम से पहचाने जाने वाले लोकप्रिय कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्‍यार्पण कर उन्‍हें याद करने के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार और भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।

सपा अध्‍यक्ष ने जयंती समारोह में आए समाजवादियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर डॉ. लोहिया, जय प्रकाश नारायण के साथ समाजवादी आंदोलन में जातिवादी और सांप्रदायिक राजनीति के विरूद्ध संघर्षरत रहे। समाजवादी पार्टी उनके दिखाये रास्ते पर चलते हुए सामाजिक न्याय और समाजवादी व्यवस्था के लिए काम करते हुए सबको सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें- मलिहाबाद में हुई डकैती व हत्‍या ने एक बार फिर साबित कर दिया योगी सरकार और पुलिस से नहीं डरते अपराधी: अखिलेश यादव

वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार जातिवाद का जहर फैलाकर किसानों और नौजवानों के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है। जातिवादी राजनीति करने में भाजपा को महारथ हासिल है।

अखिलेश इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने आगे कहा कि योगी सरकार के पास लाज-शर्म नहीं बची है। उत्तर प्रदेश में सड़कों का काम रोक दिया गया हैं, स्वास्थ्य सेवायें ठप्प कर दी गयी हैं। छात्रों-नौजवानों के लिये सरकार रोजगार देने की दिशा में कोई काम नहीं कर रही है। किसानों की हालत बदहाली के कगार पर है। आलू, धान व गन्‍ना किसान बर्बाद हो गए है।

जांच के नाम पर बदनाम करने की साजिश कर रही भाजपा सरकार

इसके अलावा अपने कार्यकाल में शुरू की गयी योजनाओं को बंद करने के लिए भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने समाजवादी पेंशन छीनने, पोषण मिशन की समाप्ति करके महिलाओं का अपमान किया है। स्कूलों में बच्चों के लिये स्वेटर इसलिए नहीं बंटे क्योंकि भाजपा का कहना है कि जनता को कुछ भी मुफ्त नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार सिर्फ उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है। अवध शिल्प ग्राम का उद्घाटन समाजवादी सरकार में हो चुका है बावजूद इसके भाजपा फिर से इसका उद्घाटन का उपक्रम कर रही है। भाजपा सरकार विकास कार्यों की जांच के नाम पर बदनाम करने की साजिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- तस्‍वीर जारी कर, सपा ने कहा अखिलेश यादव कर चुकें हैं नोएडा मेट्रो का उद्घाटन

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी, एसआरएस यादव, आलोक तिवारी, सुनील यादव साजन, शशांक यादव एमएलसी, विनोद सविता, संजय विद्यार्थी, प्रदीप शर्मा, सिद्धार्थ मिश्रा आदि मौजूद रहें।