यूपी निकाय चुनाव मतगणना के दौरान शहरों में झड़प, गोरखपुर में सपा प्रत्याशी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

हिंसक झड़प
मेरठ में हिंसा के दौरान भीड़ को संभालते जवान।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान सहारनपुर के देवबंद और मेरठ में हिंसक झड़प हो गई है। देवबंद में भाजपा नेता और एक प्रत्याशी के बीच हुए विवाद के बाद मामला बिगड़ गया। इसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया तो पथराव हो गया। इसमें कुछ पुलिस वाले घायल हो गए हैं। एक पुलिस वाले का सिर भी फट गया है।

इसी तरह मेरठ में मतगणना केंद्र पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। परतापुर में बवाल हुआ है। पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर भगाया है। वहां पर सपा-बसपा प्रत्याशी थे। इसी दौरान कुछ लोग जीत कर आ रहे प्रत्याशियों को लेकर हंगामा कर रहे थे। इसी के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है।

कुशीनगर में छितौनी नगर पंचायत में भाजपा की जीत पर हंगामा हुआ। पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की तो पथराव भी हुआ। यहां दूसरे नंबर पर रहे निर्दल प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा काटा। पुलिस ने लाठी भांज कर खदेड़ा। इसके बाद विरोध करने वाले भाग खड़े हुए। यहां से भाजपा प्रत्याशी ने 84 वोटों से जीत मिली है।

यह भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता, नगर निगमों में लखनऊ समेत जीते सभी 17 मेयर

वहीं गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी काजल निषाद ने काउंटिंग सेंटर पर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक काजल के साथ आए उनके पति और भाई को पुलिस वालों ने धक्के देकर काउंटिंग सेंटर से बाहर निकाला। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि गलत तरिके से मतगणना कर उन्हें जानबूझकर हराया गया है। काउंटिंग सेंटर पर ही काजल अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई है। मतगणना केंद्र पर हंगामे के बाद भारी भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित