पौधारोपण का बहाना बनाकर नफरत के बीज बोती है भाजपा सरकार: अखिलेश

पौधारोपण का बहाना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने योगी सरकार के पौधारोपण कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने सौ झूठ में एक नया झूठ पौधारोपण को भी जोड़ दिया है। मुख्यमंत्री का दावा है कि उनके कार्यकाल में 100 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं, लेकिन एक दिन में ही 25.51 करोड़ पौधे रोपने के दावे के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सबके बावजूद उत्तर प्रदेश में हर तरफ हरियाली क्यों नहीं छा गई है और प्रदेश का वन क्षेत्र दुगना-चैगुना क्यों नहीं बढ़ गया?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पौधारोपण अभियान के बड़े-बड़े दावों और रिकॉर्ड बनाने के विज्ञापनों के अलावा प्रदेश सरकार अब तक यह ब्यौरा नहीं दे पायी कि कहां कितने वृक्ष लगे हैं और उनमें कितने बचे हैं? भाजपा पौधारोपण के नाम पर बजट का बंदरबांट करती है। उसकी नीति और नियत दोनों में खोट है।

हमला जारी रखते हुए सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार पौधारोपण का बहाना बनाती है और हकीकत में झूठ और नफरत के बीज बोती है। अगर वह सही अर्थों में पौधारोपण के लिए प्रतिबद्ध है तो उसे इसके लिए साढ़े चार साल के कार्यकाल का श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। इससे सत्यता का पता चल जायेगा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, आम जनता के मुद्दों पर बहस करने से डरती है भाजपा

वहीं अपनी सरकार का जिक्र करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपाई दावों के विपरीत समाजवादी सरकार के समय वृहद पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया था। उसका गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड बना था। लगाए गए पौधे बचे रहे इसलिए बुंदेलखंड में तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया था। हरित पार्कों का विकास किया गया था।

समाजवादी सरकार के कार्यकाल में ही लोहिया पार्क और जनेश्वर मिश्र पार्क बनें जहां कई किस्म के पौधे रोपे गएं। भाजपाई सहित हजारों लोग सुबह-शाम इन पार्कों में घूमने आते हैं और खुली तथा स्वच्छ हवा में सांस लेते हैं। भाजपा सरकार ने इन स्थलों के प्रति पूर्ण उपेक्षा भाव अपनाया हुआ है। हरियाली खत्म करने की साजिश है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, साढ़े चार साल की सरकार में अराजकता की भेंट चढ़ गया उत्तर प्रदेश