अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, साढ़े चार साल की सरकार में अराजकता की भेंट चढ़ गया उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि यपूी को भयमुक्‍त बनाने का भरोसा देकर भाजपा ने सत्ता हथिया तो ली पर जनता का कोई भला नहीं किया। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में साढ़े चार साल में प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ गया। सत्ता संरक्षित अपराधी तो बेखौफ अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्त रहे, पुलिस तंत्र ने भी जनता को उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। भाजपा के जंगलराज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।

यह भी पढ़ें- समाजवादी चिंतक व UP के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन, अखिलेश ने जताया शोक

मंगलवार को अपने बयान में अखिलेश ने कहा कि आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे के अपहरण के बाद हत्या की घटना से लोग स्तब्ध हैं। प्रख्यात शायर मुनव्वर राना के बेटे पर दिन दहाड़े गोली चली। बेटी से छेड़छाड़ को रोकने पर पिता-भाइयों की हत्या की कई वारदातें हो चुकी हैं। अवैध शराब और अवैध खनन के धंधे में लगे अपराधी प्रवृत्ति के तत्वों ने कितने ही पुलिसकर्मियों एवं अफसरों की जानें ले ली।

यह भी पढ़ें- लखनऊ आ रहे शायर मुनव्वर राना के बेटे पर बदमाशों ने चलाई गोली

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्ता दल ने जनादेश के साथ खिलवाड़ किया है। बलपूर्वक समाजवादी प्रत्याशियों को नामांकन से रोकने के अलावा उनके समर्थकों पर दबाव बनाने के लिए हर अनैतिक हथकंडा अपनाया गया। तमाम लोगों पर मनगढ़ंत फर्जी मुकदमें लगा दिए गए हैं। कई समाजवादियों के घरों पर दबिश के दौरान पुलिस ने परिवारीजनों और बच्‍चों तक से अभद्रता की।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस को तेज रफ्तार DCM ने मारी टक्‍कर, चालकों समेत पांच की मौत, तीन घायल