आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस को तेज रफ्तार DCM ने मारी टक्‍कर, चालकों समेत पांच की मौत, तीन घायल

खड़ी बस

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में चालकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये हादसा उस वक्त हुआ जब आज तड़के एक्सप्रेसवे पर खड़ी एक बस में तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डीसीएम चालक और परिचालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दो गंभीर रूप से घायल और एक मामूली घायल हुआ है। हादसे में जान गंवाने वालों में बस का चालक व  यात्री भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित स्‍कार्पियों को कंटेनर ने मारी टक्‍कर, नौ की मौत

प्राप्त जानकरी के अनुसार सड़क हादसा एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जिले में स्थित पिलर नंबर 62 थाना नगला खंगार इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि आगरा से बिहार जा रही निजी बस में तकनीकी खामी आ गई थी, जिसके कारण चालक ने बस को साइड में खड़ा कर दिया था। चालक बस को चेक कर ही रहा था कि इतने में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर में ट्रक चालक और परिचालक व बस के चालक के अलावा दो यात्रियों की मौत हो गई।

घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज इटावा में भर्ती किया गया है। सभी मृतकों के शवों को फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम गृह में ले जाया गया है। पुलिस फिलहाल हादसे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, लखनऊ से दर्शन करने जा रहा था परिवार