आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, लखनऊ से दर्शन करने जा रहा था परिवार

खड़े ट्रक में घुसी कार
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।

आरयू संवाददाता, कन्‍नौज। यूपी के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार के घुसने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्‍कत के बाद कार में फंसे शवों को निकाला। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधौलिया गांव से एक परिवार बालाजी मेहंदीपुर दर्शन के लिए जा रहा था। कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तालग्राम पहुंची ही थी कि हादसे का शिकार हो गए। कार एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया और मेडिकल में पहुंचा दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर में घुसी डबल डेकर बस, चार की मौत, तीन घायल

इस संबंध में तालग्राम के थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के गुधौलिया गांव से एक परिवार कार से बालाजी मेहंदीपुर के दर्शन करने के लिए जा रहा था। तभी कार तालग्राम में एक खड़े ट्रक से जा घुसी। हादसे में कार सवार ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भैया लाल(32), कालिया खेड़ा निवासी सोनू यादव पुत्र नेमी लाल यादव(31), प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव(35), सतेंद्र यादव पुत्र गोपी यादव(18),सूरज पुत्र अभिमन्यु(15), मोहित पुत्र राजकुमार(36) की मौत हो गई।

वहीं हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद कन्नौज के तालग्राम में आगरा-एक्सप्रेस वे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी डबल डेकर बस का फटा टायर, लगी आग