चुनाव प्रचार से लौट रहे AAP के नेताओं की लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, विधायक समेत पांच घायल

विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार कार पलटने से दिल्ली के चांदनी चौक माडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद यूपीडा की टीम उन्हें सीएचसी लेकर गई, जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि वह गोरखपुर में चुनाव प्रचार थमने के बाद नई दिल्ली कार से लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज आगरा लखनऊ एक्सप्रसे वे पर उन्नाव में बेहटा मुजरावर थाना क्षेत्र में किमी संख्या-258 स्थित गांव ढोलौवा के पास कार डिवाडर से टकराकर पलटने से हुआ। विधायक समेत कार सवार पांच लोग फंस गए। एक्सप्रेस वे की लेन पर यातायात प्रभावित हो गया और सूचना मिलते ही कुछ ही देर में यूपीडा कर्मी भी पहुंचे और आनन-फानन कार से घायलों को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से औरास सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ के ट्रामा सेंटर भिजवाया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल विधायक को लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, चार पुलिसकर्मियों समेत पांच की मौत, तीन घायल

साथ में मौजूद लोगों ने बताया कि गोरखपुर में चुनाव प्रचार बंद होने के बाद विधायक दिल्ली लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार कार सवार विधायक के सिर पर गंभीर चोंट आई है, वहीं अन्य समर्थकों को मामूली चोटें हैं। उनका उपचार चल रहा है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह विधायक का हाल जानने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे। सभाजीत  डॉक्टरों से मिलकर उनका हाल जाना और गंभीर रूप से घायल विधायक की कुशलता के लिए प्रार्थना की। वहीं डॉक्टरों ने सभाजीत सिंह को बताया कि आप के विधायक खतरे से बाहर हैं।

विधायक का हाल जानने वालों में आप प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, आप के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी, वैभव प्रकाश, बाल गोविंद वर्मा, कैंट विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर अजय कुमार ललित बाल्मीकि जॉनी अरुणेश तिवारी सहित कई आप के अन्‍य पदाधिकारी शामिल थे।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी लगभग सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और कई स्टार प्रचार भी चुनावी क्षेत्रों को दौरा कर रहे हैं। छठवें चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार बंद करने के साथ बाहरी स्टार प्रचार को जनपद छोड़ने का नियम है।

यह भी पढ़ें- भिंड में भीषण सड़क हादसा, बस-डंपर की टक्कर में दो महिलाओं समेत सात की मौत, 13 घायल