अखिलेश ने कहा, “जितना अधिक मतदान, उतना बलवान होगा लोकतंत्र”

बलवान होगा लोकतंत्र

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में 10 जिलों में मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनमें अंबेडकर नगर की पांच, बलरामपुर की चार, सिद्धार्थनगर की पांच, बस्ती की पांच, संतकबीर नगर की तीन, महाराजगंज की पांच, गोरखपुर की नौ, कुशीनगर की सात, देवरिया की सात और बलिया की सात सीटें शामिल हैं। वहीं वोटिंग के बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया है।

सपा मुखिया ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा, जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। आज छठे चरण में अपना वोट डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें!

य। भी पढ़ें- मंच से बोले अखिलेश, सपा सरकार में करेंगे शिक्षामित्रों को समायोजित, बीएड, TET, अनुदेशक व 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए भी किया बड़ा ऐलान

बता दें कि छठवें चरण में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे अधिक तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण व पडरौना में 15-15 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं सलेमपुर में सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का PM मोदी पर निशाना, आय दोगुनी करने का वादा करने वाले ने ही किसानों को लूटा