काले झंड़े दिखाने पर वाराणसी की जनसभा में बोलीं ममता बनर्जी, ‘कायर नहीं योद्धा हूं मैं’

मै योद्धा हूं

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के समर्थन में वाराणसी पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सपा के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की। साथ ही चुनावी रैली में कहा कि कल जब मैं हवाई अड्डे से घाट जा रही थी, मैंने देखा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता-जिनके दिमाग में गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं है, मेरी गाड़ी को रोक रहे थे। उन्होंने मेरी कार पर लाठियां बरसाईं। मुझे वापस जाने को कहा, तब मुझे एहसास हुआ कि वे चले गए हैं। उनका (भाजपा) नुकसान निकट है।

अपनी वाराणसी यात्रा के खिलाफ भाजपा के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे डर नहीं है। मैं कायर नहीं हूं, मैं योद्धा हूं। मुझ पर कई बार हमला हुआ, अतीत में मुझे गोली मारी गई और लाठियों से पीटा गया, लेकिन मैं कभी नहीं झुकी। कल जब वे मुझे घेर रहे थे, मैं अपनी कार से नीचे उतरी और उनका सामना करके देखा कि वे क्या कर सकते हैं। ममता ने कहा कि वे कायर हैं।

साथ कहा कि भाजपा के लोग पहले कहते थे कि हम अच्छे दिन ले आएंगे। अच्छे दिन के नाम पर रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं। अच्छे दिन के नाम पर नोटबंदी कर दी। पूरे देश के नौजवान बीजेपी के खिलाफ हैं। भाजपा के लोग फेक वीडियो बना कर लोगों को भेजते हैं।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का मोदी-योगी पर हमला, भाजपा ने इतिहास बदलने का किया काम, जनता से की बीजेपी को हराने की अपील

हमारे पास जानकारी है कि अखिलेश जी का गठबंधन जीत रहा है मैं आपसे कहूंगी कि योगी सरकार को बदल दो। मां-बहन को आगे बढ़ना है तो अखिलेश गठबंधन को वोट देना है। कल जो हमारी बेइज्जती की गई है उसका जवाब हमारी मां-बहनें देंगी।

अगर आपके पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो…

ममता बनर्जी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या जरूरी है? अगर आपके पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो आपको तो पहले से ही पता था कि युद्ध होने वाला है तब भी आप भारतीय छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए?

वहीं जनसभा को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, सांसद जया बच्चन, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज, सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य, जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समेत अन्‍य नेताओं ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का साथ देने लखनऊ पहुंचीं ममता बनर्जी, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत