ममता बनर्जी का आरोप, PM मोदी ने विपक्ष के मुख्‍यमंत्रियों को बैठक में बोलने ही नहीं दिया

ममता बनर्जी

आरयू वेब टीम। कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों और इन राज्यों के 54 कलेक्टरों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही ममता बनर्जी ने विपक्ष के मुख्यमंत्रियों को नहीं बोलने देने का पीएम मोदी पर आरोप लगाया है।

ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में सिर्फ भाजपा के मुख्यमंत्रियों को बोलने दिया गया। विपक्ष के मुख्यमंत्रियों को नहीं बोलने दिया।

यह भी पढ़ें- जिलाधिकारियों के साथ बैठक में बोले प्रधानमंत्री, कोविड की नई चुनौतियों के बीच हमें रणनीति व समाधानों की जरूरत

ममता बनर्जी ने कहा, ‘’बैठक में मुख्यमंत्रियों को कठपुतली की तरह बिठाकर रखा। उन्होंने आगे कहा कि हम अपमानित महसूस कर रहे हैं। बैठक में सीएम को बोलने नहीं दिया गया। ‘’पीएम ने हम से ऑक्सीजन, जानलेवा ब्लैक फंगस और दवाइयों को लेकर कुछ नहीं पूछा।’’

ममता बनर्जी के इन आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के आइटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा, ”ममता बनर्जी ने कोरोना पर की गई बैठक का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है।