ममता का आरोप, ‘भगवा खेमे के इशारे पर’ मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रही BSF

भगवा खेमे
जनसभा को संबोधित करतीं सीएम ममता बनर्जी।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता- बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर ‘भगवा खेमे के इशारे पर’ राज्य के सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को डराने का संगीन आरोप लगाया और पुलिस से उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। सीमावर्ती जिले में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि ‘कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है’ और इसमें केंद्र की कोई भूमिका नहीं है।

पश्चिम-बंगाल की सीएम ने कहा, ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि बीएसएफ के कुछ अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन्हें वोट न देने के लिए कह रहे हैं। मैं लोगों से कहूंगी कि वे डरें नहीं और निडर होकर चुनाव में हिस्सा लें।’’

बीएसएफ द्वारा पिछले साल ग्रामीणों पर कथित गोलीबारी का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘पुलिस ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज करेगी और कानून अपना काम करेगा।’’ बीएसएफ ने तब दावा किया था कि जिन लोगों पर गोलीबारी की गई वे तस्कर थे।

यह भी पढ़ें- ममता सरकार को SC का झटका, पंचायत चुनाव में बंगाल के हर जिले में होगी केंद्रीय बलों की तैनाती

ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आठ जुलाई के ग्रामीण चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र में भाजपा को हराएंगे और देश में विकासोन्मुख सरकार लाएंगे।’’

बनर्जी ने कहा कि पार्टी ने चुनाव में अच्छी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को उतारने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पंचायतों पर नजर रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जमीनी स्तर पर कोई भ्रष्टाचार न हो।’’

यह भी पढ़ें- बोलीं ममता बनर्जी अगर साबित हुआ कि मैंने TMC के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया तो दे दूंगी इस्तीफा