अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर ममता बनर्जी ने कहा, नहीं आनें दूंगी बाधा, व्हीलचेयर पर करूंगी चुनाव प्रचार

व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार
वीडियो संदेश जारी करतीं ममता बनर्जी।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने संकेत दिए हैं कि वे आने वाले कुछ दिनों में व्हील चेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार कर सकती हैं। अस्पताल से जारी अपने पहले बयान में ममता बनर्जी ने कहा है कि वे तीन-चार दिन में वापस लौटेंगी और हो सकता है कि कुछ दिन तक पैर में तकलीफ की वजह से व्हील चेयर पर रहना पड़े। इसके बाद भी मैं चुनाव में बाधा नहीं आने दूंगी और व्हीलचेयर पर ही प्रचार करूंगी।

कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील

अस्पताल से जारी अपने पहले बयान में ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है, उन्होंने कहा, “जितने भी यूथ हैं मैं उनको कहना चाहती हूं कि आप सभी शांति बनाए रखें, मुझे कल बहुत चोट लगी थी, अभी भी मुझे सीने, सिर और हाथ पांव में दर्द महसूस हो रहा है।

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी की घोषणा, पश्चिम बंगाल में सबको मुफ्त में लगाया जाएगा कोरोना का टीका

राज्य के लोगों के लिए जारी इस वीडियो में ममता बनर्जी ने कहा कि यह सच है कि मुझे पैर की हड्डी और लिगामेंट की चोट लगी है। घटना के बाद मुझे सीने और सिर में भी दर्द था। मैं कार में खड़ी थी और लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी। मुझ पर इतना दबाव आया कि मैं चोटिल हो गई। मेरे पास उस समय जो भी दवाई थीं, मैंने उसे लिया और फिर कोलकाता आ गई। मैं अपील करूंगी कि सब लोग शांति बनाए रखें, कुछ ऐसा न करें जिससे आम लोगों को परेशानी हो, तीन-चार दिन में मैं वापस लौट आऊंगी, हो सकता है कुछ दिन तक मुझे पैर की वजह से व्हील चेयर पर रहना पड़े।”

गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करने के दौरान घायल हो गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और उनके बांए पैर, कमर, कंधे और गर्दन में चोट आई है।

इसके बाद मुख्यमंत्री को कोलकाता ले जाया गया, जहां के एसएसकेएम अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने बताया है कि मुख्यमंत्री के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आई हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है और उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची CBI, कोयला घोटाला केस में पत्‍नी को समन