बसों की टक्कर में 12 बारातियों की मौत, दर्जनों घायल, शादी के घर में मचा कोहराम

दो बसों की टक्कर
एक्सिडेंट में उड़े बस के परखच्चे।

आरयू वेब टीम। ओडिशा के गंजम में भीषण सड़क हादसा हुआ है। देर रात दो बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में 12 बारातियों की मौत हो गई है और दर्जनों यात्री इस हादसे में घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोग बस में फंस गए थे, उन्हें मुश्किल से निकाला जा सका। हादसे की शिकार सरकारी बस रायगड़ा जिले के गुडारी से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि दूसरी बस बारात लेकर लौट रही थी। 12 बारातियों की मौत की खबर लगते ही लड़के व लड़की पक्ष के घरों में कोहराम मच गया है।

सोमवार को यह जानकारी देते हुए बेहरामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम. ने बताया कि हादसा रविवार देर रात यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर बेहरामपुर-तप्तापानी मार्ग पर दिगपहांडी इलाके के पास हुआ, जब एक बारात लेकर जा रही बस दूसरी बस से टकरा गई। बेहरामपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद ये लोग दिगपहांडी के पास खंडादेउली लौट रहे थे।

एसपी ने बताया कि ओएसआरटीसी की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि निजी बस जिले के खंडादेउली गांव से एक शादी की पार्टी लेकर बेरहामपुर से लौट रही थी। तभी हादसे का शिकार हो गई। घायलों को निकाला गया और अस्पतालों में पहुंचाया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, जान गंवाने वाले 12 लोगों में सात लोग एक ही परिवार के थे और बाकी उनके रिश्तेदार थे।’’

यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, मोड़ से गुजरते समय खाई में गिरा वाहन, सात की मौत

उन्होंने बताया कि घायल लोगों को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और दिगपहांडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने कहा, दो घायलों को बाद में एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कटक में भर्ती कराया गया।

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए गंजाम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने बताया कि “दो बसें टकरा गईं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- नासिक में स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर, दस श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल