नासिक में स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर, दस श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

स्लीपर बस
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस

आरयू वेब टीम। स्‍लीपर बसों के दुर्घटनाग्रस्‍त होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। अब महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट स्लीपर बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई और बस पलट गई, जिसमें शिरडी जा रहे दस श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के उल्हासनगर से साईं भक्तों का एक दल शिरडी में दर्शन के लिए निकला था। साईं भक्तों की इस टोली में कुल 50 लोग थे जो मुंबई के अंबरनाथ के रहने वाले थे। ये सभी एक लग्जरी बस से शिरडी के लिए रवाना हुए थे। जब बस नासिक-शिरडी हाइवे पर पाथेर गांव के पास पहुंची तब भी एक तेज गति से आते हुए ट्रक से टकराकर पलट गई। दोनों वाहनों में आमने- सामने से जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। आस-पास से गुजरने वाले राहगीरों को भी इस हादसे की वजह चोट आईं।

नासिक पुलिस की मुताबिक बस में करीब 50 श्रद्धालु मौजूद थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में दस श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को साईंबाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है, जिससे मौत के आंकड़े बढ़ भी सकते हैं। वहीं जिन दस यात्रियों की मौत हुई है उनमें सात महिलाएं और तीन पुरुष बताए जा रहे हैं, हालांकि मृतकों की घटनास्‍थल पर पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिर ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी स्‍लीपर बस, दो की मौत, 23 घायल