तेज रफ्तार स्कूल बस ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, कई घायल

ऑटो को मारी टक्कर
हादसे में ऑटो के उड़े परखच्‍चे।

आरयू वेब टीम। हरियाणा के पलवल जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रसुलपुर रोड स्थित गांव होशंगाबाद के पास स्कूल बस और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर डीएसपी विजयपाल पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस काफी तेजी से आ रही थी और उसने सामने से ऑटो को जोरदार टक्कर मारी जिसमें ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार तीन लड़कियों सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार परिवार गांव असावटा में आयोजित शादी समारोह से लौट रहा था। मृतक गांव सुल्तानपुर के रहने वाले हैं।

टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो को तेज झटका लगा और उसमें सवार दस लोग इधर-उधर गिर गए। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में प्रमोद (25), मोहरपाल (30), अंजलि (17), चारुल (14), यशिका (सात) शामिल हैं। वहीं राजकुमारी, सुमन, दीपिका, महक और मोनिका गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, स्कूल से घर लौट रहे सात बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि स्कूल बस में छात्र सवार थे, वे स्कूल जा रहे थे। वहीं ऑटो में कुछ सवारियां बैठी थीं। टक्कर स्कूली बस, ऑटो के बीच हुई है। सूचना के बाद बस में सुरक्षित बचे बच्चे भी दहशत में आ गए। सूचना के बाद सभी बच्चों के पैरेंट्स मौके पर, स्कूल और अस्पताल पहुंचे और सहमे बच्‍चों को वापस घर ले गए।

यह भी पढ़ें- मजदूरों से भरी पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटी समेत छह की मौत, नौ घायल