स्टिंग ऑपरेशन से सवालों में घिरे चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का इस्तीफा BCCI ने किया मंजूर

चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। स्टिंग ऑपरेशन के बाद से बीसीसीआइ के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा लगातार सवालों के घेरे में थे। जिसके बाद शुक्रवार को चेतन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं उनके इस्तीफे को बीसीसीआइ द्वारा मंजूर भी कर लिया गया है। अब देखना होगा कि इस खाली पद पर बीसीसीआई किसका चयन करती है।

दरअसल कार्यकाल संभालने के 40 दिन बाद ही बीसीसीआइ के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चेतन को दूसरी बार बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर का पद सात जनवरी 2023 को दिया गया था, लेकिन चेतन शर्मा बीते काफी दिनों से स्टिंग ऑपरेशन को लेकर विवादों में थे। स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद से लगातार उन पर सवाल उठाए जा रहे थे। जिसके बाद चेतन ने इस्तीफा भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह को सौंपा है, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- IPL-16 से दूर रह सकते हैं ये खिलाड़ी, ODI World Cup 2023 से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम

मालूम हो कि चेतन शर्मा टीवी पर दिखाए गए एक स्टिंग ऑपरेशन जिसमें उन्होंने कथित तौर पर खिलाड़ियों के सिलेक्शन और खिलाड़ियों द्वारा फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेने की बात टीवी पर कही थी। स्टिंग में उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी कुछ विवादित कहता था।

साथ ही जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में लेने को लेकर भी उनके और टीम के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने दावा किया था खिलाड़ी शारीरिक तौर से 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बाद भी इंजेक्शन का सहारा लेते थे, जिससे वो पिच पर जल्दी वापसी कर सकें। चेतन ने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी कई खुलासे किए थे।

यह भी पढ़ें- BCCI ने चेतन शर्मा को फिर बनाया चयन समिति का अध्यक्ष, इन पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर भी लगी मुहर