BCCI ने बदला IPL 2024 का शेड्यूल, दो मैचों की तारीखों में फेरबदल

इंडियन प्रीमियर लीग

आरयू वेब टीम। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला हफ्ता रोमांचक मुकाबलों से भरा रहा था। ये टूर्नामेंट 26 मई तक चलेगा, लेकिन अब बीसीसीआई ने मौजूदा आईपीएल सीजन के दो मुकाबलों में बदलाव करने की घोषणा कर दी है। इनमें पहला बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच मैच में किया गया है। ये मैच पहले 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन अब इसकी तारीख एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को कर दी गई है।

वहीं दूसरा बदलाव दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच में किया गया है। इसे पहले 16 अप्रैल को अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करवाया जाना था, मगर दिल्ली और गुजरात का ये मैच अब 17 अप्रैल को खेला जाएगा। 17 अप्रैल को राम नवमी के कारण कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है। वहीं 19 अप्रैल को बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है। सीएबी ने बीसीसीआइ को सुझाव दिया था कि या तो केकेआर-आरआर मैच एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल या फिर एक दिन बाद 18 अप्रैल को शिफ्ट कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें- BCCI ने ऋषभ पंत को घोषित किया फिट, चोटिल शमी IPL से बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में दो मैच खेले हैं और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम दोनों मैचों में विजयी रही है। केकेआर के अभी चार पॉइंट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है। केकेआर का अगला मैच तीन अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होना है। दिल्ली कैपिटल्स भी अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है।

यह भी पढ़ें- BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, ईशान-श्रेयस अय्यर बाहर