वर्ल्‍ड कप मैच के दौरान टीम इंडिया को लगा झटका, हार्दिक पांड्या हुए चोटिल

हार्दिक पांड्या

आरयू वेब टीम। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 17वां मैच आज, 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। दोनों टीम के बीच ये रोमांचक भिड़ंत पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुई। इस बीच फैंस और टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या मैच के दौरान चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के नौवें ओवर में हार्दिक ने सलामी बल्लेबाज लिटन दास को दूसरी गेंद फेंकी और फॉलोथ्रू में अपने दाहिने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनका एंकल ट्विस्ट हो गया और वे वहीं गिर पड़े। हार्दिक को दर्द में देख मैदान पर तुरंत फीजियो पहुंच गए। उन्होंने टेपिंग की और गर्म पट्टी बांधी।

इसके बाद भी हार्दिक पांड्या ने हार नहीं मानी और गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन वे पूरी तरह फिट नहीं थे, जिसके बाद उन्हें कप्तान की सलाह पर मैदान से बाहर जाना पड़ा। हार्दिक के चोटिल होने के बाद, जब वह गेंदबाजी के लिए जा रहे थे तभी अंतिम क्षण में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हस्तक्षेप करते दिखे और दोनों ने उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- #WorldCup2023: इंडिया ने बरकरार रखा जीत का रिकॉर्ड, पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

इसके बाद कोहली ने ओवर की अंतिम तीन गेंदें फेंकी, जिसे देखकर पुणे के दर्शक काफी खुश हुए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने फिलहाल चोट की गंभीरता पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

यह भी पढ़ें- #WorldCup2023: टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च, सामने आये कई बदलाव