#WorldCup2023: इंडिया ने बरकरार रखा जीत का रिकॉर्ड, पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

भारत पाकिस्‍तान मैच

आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8वीं बार हराया। अहमदाबाद स्टेडियम में इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाया। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 191 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 31 ओवर में ही हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। रोहित के अलावा श्रेयस ने अर्धशतक जड़ा। भारत ने महज 30.3 ओवर में ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रन बनाए।

वहीं पाक के खिलाफ गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भारत के लिए कमाल की गेंदबाजी की। बुमराह ने सात ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने आठ ओवर में 50 रन देकर दो विकेट लेकर अहम योगदान दिया और हार्दिक पंड्या ने भी छह ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरी। कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ने भी दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल के बाद ये भारतीय दिग्गज भी हुआ डेंगू का शिकार, भारत-पाक मैच में नहीं आएंगे नजर

बात करें पाकिस्तान की टीम की तो मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को मजबूत भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना पड़ा। पाक टीम  42.5 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान की पारी को 191 तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान कप्तान बाबर आजम ने दिया। बाबर ने अर्धशतक लगाया। साथ ही विकेट कीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली। मैच में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर ढंग से परफॉर्म नहीं कर पाया।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका को तगड़ा झटका, वानिंदु हसरंगा हुए वर्ल्ड कप से बाहर