वर्ल्‍ड कप में फिर इंग्‍लैंड की तरह से खेलते नजर आएंगे बेन स्टोक्स, दिग्‍गज क्रिकेटर ने पलटा अपने सन्‍यास का फैसला

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। भारत में होने वाले वनडे विश्‍व कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खुशखबरी है। वनडे टीम में दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को पलट दिया है। वनडे विश्‍व कप के लिए ही इस दिग्गज ने रिटायरमेंट से वापसी की है। स्टोक्स ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया था।

स्टोक्स को एकदिवसीय विश्‍व कप 2019 उपविजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बुलाया गया है जो आठ सितंबर से शुरू होगी। इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल ने ब्लैक कैप्स के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू होने वाली आगामी सफेद गेंद श्रृंखला के लिए टीमों की घोषणा की है और यह स्टोक्स की व्यापक रूप से अफवाह और उत्सुकता से प्रतीक्षित वापसी का प्रतीक है, जिन्होंने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने के बाद 19 जुलाई 2022 को अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया था।

यह भी पढ़ें- अब क्रिकेट में हुई रेड कार्ड रूल की एंट्री, गलती करने पर मिलेगी ये सजा

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, “इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मेट्रो बैंक वन-डे इंटरनेशनल सीरीज और विटैलिटी आईटी20 सीरीज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है।” बयान में कहा गया है, “बेन स्टोक्स प्रारूप से संन्यास लेने के अपने फैसले को पलटने का फैसला करने के बाद इंग्लैंड पुरुष वनडे सेट-अप में लौट आए हैं, जबकि अनकैप्ड सरे तेज गस एटकिंसन को 15-खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।”

बता दें कि इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाएगा। 2019 में इंग्लैंड चैंपियन बना था, जिसमें बेन स्टोक्स की अहम भूमिका थी। यही कारण है कि वनडे में उनकी वापसी हुई है।

इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- ICC वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी किया, भारत-पाक महामुकाबले की बदली तारीख