अब क्रिकेट में हुई रेड कार्ड रूल की एंट्री, गलती करने पर मिलेगी ये सजा

क्रिकेट में रेड कार्ड
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू वेब टीम। रेड कार्ड रूल आज तक आपने फुटबॉल सहित कई खेलों में इस्तेमाल होते देखा होगा, लेकिन अब ये नियम आप क्रिकेट में भी देखेंगे। जी हां, कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2023) में रेड कार्ड का ये नया नियम लागू होने जा रहा है। अगर कोई टीम निर्धारित समय के अंदर अपने 20 ओवर नहीं फेंक पाती है, तो स्लो ओवर रेट के चलते उसे ये सजा दी जाएगी। आइए आपको इस नियम के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हैं।

टी-20 क्रिकेट ने पूरी दुनिया में धूम मचाई है। नियम के अनुसार, एक पारी में टीम को 20 ओवर करने के लिए 85 मिनट का समय दिया जाता है मगर, कई बार टीमें इस समय सीमा के अंदर रहते हुए ऐसा नहीं कर पाती हैं और स्लो ओवर रेट का शिकार होती हैं। नतीजन, अलग-अलग समय-सीमा के आधार पर उसे सजा भुगतनी पड़ेगी।

18वें ओवर शुरू होने से पहले अगर ओवर रेट कम है, तो बोलिंग टीम के एक प्लेयर को 30 यार्ड के घेरे के भीतर आना होगा। इसके बाद चार की जगह पांच खिलाड़ी सर्कल के अंदर होंगे, जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं।

दरअसल 17वां ओवर 72 मिनट 15 सेकंड, 18वां 76 मिनट 30 सेकंड, 19वां 80 मिनट 45 सेकंड और 20वां 85 मिनट तक खत्म हो जाना चाहिए। नियम के मुताबिक, समय से अगर 19वां ओवर नहीं फेंका जाता है, तो दो खिलाड़ियों को 30 यार्ड सर्कल के अंदर रहना होगा इस तरह चार नहीं, बल्कि छह खिलाड़ी 30 यार्ड सर्कल में होंगे। 20वें के शुरू होने से पहले ओवर रेट स्लो है, तो कैप्टन को ही अपने एक प्लेयर को मैदान से बाहर भेजना पड़ेगा। साथ ही अब उसके छह प्लेयर्स 30 यार्ड सर्कल के अंदर होंगे।

अब आप ये सोच रहे होंगे कि यदि बल्लेबाजों की तरफ से देरी होने के चलते यदि स्लो ओवर रेट की प्रॉब्लम होती है, तो सजा किसे मिलेगी? दरअसल, यदि बल्लेबाजी टीम की वजह से देरी होती है, तो अंपायर पहली बारर चेतावनी देगा और फिर फाइनल वॉर्निंग देगा। यदि तब भी बल्लेबाजी टीम ये गलती दोहराती है, तो पांच रन का जुर्माना ठोका जाएगा।

यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, बताया कब खेलेंगे आखिरी मैच

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में रेड कार्ड नियम आने वाला है, जिसका इस्तेमाल 17 अगस्त से शुरू होने वाली इस लीग में होगा। सीपीएल के टूर्नामेंट डायरेक्टर माइकल हॉल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “हम इस बात से निराश हैं कि टी-20 मैच साल दर साल लंबे होते जा रहे हैं। हमने टूर्नामेंट से पहले फ्रेंचाइजी और हमारे मैच ऑफिशियल्स को इसे प्रति संवेदनशील बनाने की कोशिश की है। उम्मीद है कि मैच के दौरान इस तरह की पेनाल्टी की जरूरत नहीं होगी, लेकिन स्लो ओवर रेट की प्रॉब्लम को अगर सॉल्व करना है तो फिर इस तरह की सजा जरूरी भी है।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व कार्यवाहक DGP डीएस चौहान को अब मिली उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक की जिम्‍मेदारी