नशा मुक्त-सशक्त प्रदेश अभियान का उद्घाटन कर सीएम योगी ने कहा, नाश का कारण है नशा

नशा मुक्त सशक्त प्रदेश
कार्यक्रम में बोलते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान का उद्घाटन किया। अभियान के तहत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, ‘ये नशा नाश का कारण है, इसलिए इससे दूर रहें।’ सीएम ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा, ‘सभी युवा साथियों को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की हृदय से बधाई।

सीएम ने कहा कि नशे से जितना दूर रहकर के हम स्वस्थ चिंतन को बढ़ावा दे सकें, उतना ही अच्छा है। नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला बना देता है। प्रदेश में नौ करोड़ युवा हैं, इन युवाओं के सपनों को एक नई उड़ान देनी है। इनके सपनों का प्रदेश बनाना है। युवाओं को नशा मुक्त बनाने के इस पवित्र नशा मुक्ति अभियान के साथ जोड़ना ही होगा। इस बार ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की थीम ‘ग्रीन स्किल फार यूथ’ रखी गई है।

साथ ही कहा कि आइए, इस अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारत’ की निर्माण-यात्रा को और  सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।’ सीएम ने कहा, ‘नशा युवा को बर्बाद कर देता है वह फिर किसी भी लायक नहीं रह जाता है। हमें समझना होगा कि ये नशा नाश का कारण है, इसलिए इससे दूर रहकर हम स्वस्थ चिंतन को जितना बढ़ावा दे सके उतना अच्छा है।’

यह भी पढ़ें- लखनऊ-वाराणसी फ्लाइट का शुभारंभ कर CM योगी ने कहा, काशी की सीधी उड़ान से होगा फायदा

इस अवसर पर योगी ने युवाओं को प्रतिज्ञा भी दिलाई और कहा, हम प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल स्वयं को, बल्कि समुदाय, परिवार, मित्र को भी नशा मुक्त कराएंगे। हम अपने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर कर ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान योगी ने कहा कि हमारा युवा स्वावलंबी बने और उसके स्वावलंबन से हमारा प्रदेश तथा देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक इमारतों को 90 साल की लीज पर देगी योगी सरकार, कैबिनेट में 32 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी