UP में दो IPS अधिकारियों का तबादला, मिली नई जिम्मेदारी

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में दो आइपीएस अधिकारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिसमें 2019 बैच के आइपीएस अधिकारी मृगांक शेखर व आकाश पटेल को नई तैनाती दी गई है। मृगांक शेखर पाठक को अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अलीगढ़ की जिम्मेदारी मिली है। वह अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्‍नरेट कानपुर में तैनात थे।

वहीं आइपीएस आकाश पटेल को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्‍नरेट कानपुर में तैनाती दी गई है, जो वर्तमान में पुलिस मुख्यालय महानिदेशक कार्यालय में संबद्ध थे। गौरतलब है कि इससे पहले डीजीपी मुख्यालय की ओर से दो आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले का आदेश जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें- यूपी में पांच IAS अफसरों का ट्रांसफर, दुर्गा शक्ति नागपाल बनीं DM बांदा, LDA OSD समेत 17 PCS भी बदले

आदेश के अनुसार, गोंडा के पुलिस कप्तान वर्ष 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी आकाश तोमर का तबादला कर दिया गया था। उन्हें 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली का सेनानायक बनाया गया था। आकाश तोमर को दो जुलाई 2022 को गोंडा का एसपी बनाया गया था। इससे पहले वो सहारनपुर के कप्तान थे, जबकि उनके स्थान पर वर्ष 2014 बैच के आइपीएस अधिकारी अंकित मित्तल को गोंडा के पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें- UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, बागपत-बस्‍ती समेत पांच जिलों के बदले कप्तान