IPS दुर्गेश कुमार को लखनऊ कमिश्‍नरेट में मिली जिम्‍मेदारी, सैयद अली भेजे गए आगरा, विद्या सागर का तबादला भी निरस्‍त

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को दो आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। वहीं, एक आइपीएस का तबादला निरस्त हुआ है। जिन दो आइपीएस का तबादला कर दिया गया है। इनमें डाॅ. दुर्गेश कुमार को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट में डीसीपी बनाया गया है। दुर्गेश कुमार की गिनती तेज-तर्रार अफसर के रूप में होती है।

वहीं 2018 बैच के आइपीएस अधिकारी सैय्यद अली अब्बास को आगरा पुलिस कमिश्‍नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। इससे पहले वो लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के पद पर तैनात थे।

इसके अलावा विद्या सागर मिश्रा का लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट में हुआ तबादला भी आज निरस्त कर दिया गया है। वो नोएडा पुलिस कमिश्‍नरेट में डीसीपी के पद पर बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें- UP: बड़े पैमाने पर IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती

बता दें, इसके पहले योगी सरकार ने बीती 30 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश में बड़े स्‍तर पर आइपीएस अफसरों का तबादला किया था।। करीब सौ अधिकारियों के ट्रांसफर में कई अफसर को फील्‍ड से साइड पोस्टिंग पर भेजा गया, जबकि वहां तैनात कई अफसरों पर भरोसा जताते हुए जिलों में तैनाती दी गयी। इसके अलावा बड़ी संख्‍या में ऐसे भी अधिकारी थे, जिनपर भरोसा बरकार रखते हुए दोबार से अहम पदों पर जिम्‍मेदारी मिली।

यह भी पढ़ें- छह IPS अफसरों के ट्रांसफर, रवींद्र गौड़ को आगरा कमिश्‍नरेट की जिम्‍मेदारी, प्रयागराज-गोरखपुर रेंज के IG भी बदले