कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा, महिला सुरक्षा के प्रति योगी सरकार लापरवाह, बढ़ाया जा रहा अपराधियों का हौसला

विधानसभा में आराधना मिश्रा
विधानसभा में अपनी बात रखतीं आराधना मिश्रा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आज विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल नेता, विधायक आराधना मिश्रा मोना ने योगी सरकार पर हमला बोला। मोना ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति योगी सरकार लापरवाह है। साथ ही बीएचयू कैंपस में छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की सनसनीखेज घटना का जिक्र करते हुए उन्‍होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार में संरक्षण देकर अपराधियों का हौसला बढ़ाया जा रहा है।

सत्र के दौरान मोना ने उत्‍तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ने का जिक्र करते हुए कहा कि एनसीआरबी के पिछले आंकड़ों की तुलना में अपराध बढ़ा है और सरकार ने इसे छिपाने के लिए राज्यपाल के अभिभाषण में महिला अपराध के आंकड़ों को लिखा ही नहीं गया, इससे सरकार की असंवेदनशीलता का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- BHU कैंपस में छात्रा से हैवानियत करने वाले तीनों युवक दो महीने बाद गिरफ्तार, बंदूक की नोक पर किया था गैंगरेप, BJP से भी निकला कनेक्‍शन

आराधना मोना ने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा कांग्रेस का शासनकाल रहा, चौधरी चरण सिंह की सरकार रही, सपा सरकार का शासन रहा, बसपा की सरकार रही और अब भाजपा सरकार है सबने अपराधियों के साथ अपराधी की तरह व्यवहार किया, लेकिन प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीएचयू में जो छात्रा के साथ घटना हुई और तीन महीने तक कार्रवाई नहीं होना यह दिखाता है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण देकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा, यह अन्य सरकारों व भाजपा सरकार में मूलभूत अंतर है।

गरीब पीड़ितों के साथ सद्भाव से पेश आए बीजेपी सरकार

कांग्रेस विधायक ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी सरकार यूपी के गरीब पीड़ितों के साथ सद्भाव से पेश आए, नो वेंडिंग जोन को लेकर छोटे-छोटे दुकानदारों को जानकारी नहीं होती है, इसका उदाहरण अभी उन्नाव में एक बहुत दुखद घटना में देखने को मिला जिसमें एक महिला की सब्जी को पुल के नीचे नदी में नगर पालिका के अधिकारियों नेर फेंक दिया, यदि उस महिला को नो वेंडिंग की जानकारी होती तो वह स्वयं वहां दुकान नहीं लगाती।