कांग्रेस का भाजपा सरकार पर हमला, कोरोनाकाल के ऑक्‍सीजन की तरह मंत्री कह रहें, नहीं है कहीं खाद की कमी

प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते नकुल दूबे साथ में आशोक सिंह व जगदीश सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। किसानों की समस्‍यओं को लेकर आज कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र व योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के मंत्रीगण कोरोना की तरह ही एक बार फिर झूठ बोल रहें हैं।

शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर एक प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस के प्रांतीय अध्‍यक्ष नकुल दुबे ने कहा है कि जिस तरह से भाजपा के मंत्री कोरोना काल में कह रहें थे कि कहीं ऑक्‍सीजन की कमी नहीं हैं, ठीक उसी तरह एक बार फिर भाजपा के तमाम मंत्री किसानों की समस्‍याओं से भी मुंह मोड़ते हुए कह रहें हैं कि कही खाद की कमी नहीं है।

यह भी पढ़ें- ट्रैक्‍टर यात्रा निकाल राकेश टिकैत ने कहा, फैसला वापस लेकर सरकार करे किसान हित में काम

मीडिया से बात करते हुए नकुल दूबे ने कहा कि आपने देखा है कि किसान सुबह चार बजे से ही डीएपी, यूरिया व अन्य रासायनिक उर्वरकों के लिए ठंड में भी लाइन लगाये सहकारी केन्द्रों पर खडे़ हो रहें हैं, जबकि रासायनिक उर्वरक मंत्री का कहना है कि खाद व उर्वरक की कोई कमी नहीं है, यह उसी तरह प्रतीत होता है जैसे कोविड काल में मंत्री गण बयान दे रहे थे कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

लागत मूल्य नहीं निकाल पा रहा किसान

कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में धान व गन्ना के क्रय केंद्रों का पर्याप्त संख्या में न होने से किसानों को कोसों दूर मंडियों व दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर अपनी फसलों को विक्रय करना पड़ रहा है। एक तो वैसे ही लागत मूल्य किसान नहीं निकाल पा रहा है ऊपर से कई किलोमीटर दूर क्रय केंद्र होने से ट्रांस्पोर्टेशन का अतिरिक्त खर्च उन पर पड़ रहा।

सरकार खेत में कराएं किसानों का पंजीकरण: जगदीश सिंह

वहीं प्रेसवार्ता में किसान कांग्रेस मध्य जोन के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि इसके लिए सरकार को चाहिए कि वह अपनी संस्थाओं की मदद से किसानों का पंजीकरण खेत में ही जाकर करवाये। उसी प्रकार से जैसे लेखपाल क्राप कटिंग की रिपोर्ट खेत पर जाकर करते है। आवारा पशुओं की वजह से हो रही किसानों को हानि पर सरकार द्वारा पशुशालाओं के निर्माण के लिए दी जाने वाली राशि इतनी कम है कि कोई भी किसान पशुशाला पर ध्यान नहीं दे रहा, क्योंकि प्रति पशु 30 रूपया बहुत ही कम है। इसे प्रतिदिन 50 रूपया प्रति पशु किया जाय।

इस दौरान यूपी कांग्रेस मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस सुशील तिवारी, बृज मौर्या, जयंत चौधरी, प्रदेश प्रवक्‍ता संजय सिंह, रघुनाथ पटेल, सिद्धार्थ कुमार, जितेन्द्र राय, विवेक सिंह, अनिल पाण्डेय (गोण्डा) सहित किसान कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।