ट्रैक्‍टर यात्रा निकाल राकेश टिकैत ने कहा, फैसला वापस लेकर सरकार करे किसान हित में काम

ट्रैक्‍टर यात्रा
ट्रैक्‍टर यात्रा का नेतृत्‍व करते राकेश टिकैत।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार के ट्रैक्‍टर की ट्रॉली में सवारी करने से रोक लगाने वाले फैसले का सड़क पर विरोध किया। टिकैत ने सैकड़ों ट्रैक्‍टर के साथ यात्रा निकालते हुए योगी सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है। साथ ही कहा है कि सरकार किसान के हितों के लिए काम करे।

आज किसान भवन सिसौली से शामली तक निकली ट्रैक्टर यात्रा का खुद सबसे आगे ट्रैक्‍टर चलाते हुए राकेश टिकैत ने नेतृत्‍व किया। इस दौरान किसानों का काफिला भौराकलां थाने के सामने से ही निकले। जिसपर टिकैत ने कहा कि किसानों को किसी से घबराने की जरूरत नहीं है।

जिसके बाद यात्रा शामली शुगर मिल पर पहुंची और वहां पहले से आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में अन्‍य किसानों ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें- कानपुर बवाल पर बोले राकेश टिकैत, जब सरकार चाहेगी तो हो ही जाएगा

वहीं आज राकेश टिकैत ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार किसान के ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर उस पर जुर्माने के तौर पर दस हजार रूपए की बात कर रही और दूसरी तरफ अफसर ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं सरकार अपना फैसला वापिस लेकर किसान हितों के लिये काम करे।