बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए तीन नक्सली, हथियार बरामद

बीजापुर में मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मिरतुर थानाक्षेत्र के पोमरा के जंगलों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि कल देर शाम सुरक्षा जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। जहां आज सुबह करीब आठ बजे सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई। बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को जिला बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसी सुमित्र, मटवाड़ा एलओएस रमेश एवं अन्य माओवादियों की ग्राम पोमरा और हल्लूर में नक्सल अभियान के लिए रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें- ट्राई जंक्शन में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

अभियान के दौरान शनिवार सुबह लगभग 7:30 से 7:45 बजे के बीच पोमरा के जंगल (थाना मिरतुर से 14 किमी पश्चिम दिशा) में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल से तीन माओवादियों के शव बरामद हुए। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला नक्सली है। वहीं घटनास्थल से 303 रायफल, 315 रायफल और मस्कट बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें- अनंतनाग मुठभेड़ में तीन हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षाबलों के साथ रहा आतंकवादी मारा गया