अनंतनाग मुठभेड़ में तीन हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, सुरक्षाबलों के साथ रहा आतंकवादी मारा गया

हाइब्रिड आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर की सूचना है। चेकी डूडू इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। दोनों तरफ से भीषण गोलाबारी हुई। जिसमें एक आतंकी मारा गया, जबकि तीन हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा, अनंतनाग के बिजबेहारा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर कार्रवाई की गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, खुफिया इनपुट के बाद जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के चेकी डूडू इलाके में हुई। आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना संयुक्त कार्रवाई की।

मुठभेड़ में गोली कुलगाम से पकड़े गए आतंकी सज्जाद तांत्रे नाम के हाईब्रिड आतंकवादी को लगी। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ये आतंकी ठिकाने की पहचान के लिए खोजी दल के साथ जा रहा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने लश्कर के आतंकी को मृत घोषित कर दिया।

कश्मीर जोन पुलिस ने एनकाउंटर के बारे में बताया, राष्ट्रीय राइफल्स (दोआरआर) और श्रीनगर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके से तीन एके राइफल, दो पिस्तौल, नौ मैगजीन और 200 राउंड की भारी खेप बरामद की है। तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की आतंकी संगठन JKGF ने ली जिम्मेदारी

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, जांच के दौरान हाइब्रिड आतंकी सज्जाद तांत्रे ने बताया था कि वह पहले लश्कर का उग्रवादी सहयोगी था। पीएसए से रिहा हुए इस आतंकी ने बताया था कि उसने इसी साल 13 नवंबर को बिजबेहरा इलाके में अनंतनाग के राखमोमेन में दो बाहरी मजदूरों पर हमला किया था। दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बता दें कि लेबर पर आतंकी सज्जाद के हमले के बारे में कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, गत 18/11/2022 को आतंकी हमले में घायल हुआ मजदूर छोटा प्रसाद की अस्पताल में मौत हो गई। लश्कर आतंकी सज्जाद की निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार और आतंकी वारदात में इस्तेमाल वाहन भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर में हुई दो मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश व लश्‍कर से जुड़े चार आतंकी मार गिराए