BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, तीन किलो हेरोइन बरामद

पाकिस्तानी ड्रोन
ड्रोन से बरामद हेरोइन के विषया में जानकारी देते सेना के जवान।

आरयू वेब टीम। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। उसने एक बार फिर से भारतीय सीमा में ड्रोन से नशीले पदार्थ को भेजने की कोशिश की, लेकिन उसके मनसूबों को नाकाम करते हुए पाक सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया। जिसकी जांच करने पर ड्रोन से तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की।

इस संबंध में बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बीएसएफ के जवानों ने बीती रात मानव रहित वायुयान देखा और उसके बाद उस पर गोलियां चलायी। उन्होंने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के रतनखुर्द गांव में एक खेत से काले रंग का ड्रोन और उसके साथ हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए। बरामद किए गए तीन पैकेट का वजन करीब 3.1 किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने हथियार सप्लाई करने जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

इससे पहले सुरक्षाबलों ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीमा सुरक्षाबल और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने यह जब्ती की।

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद लौटा