पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की आतंकी संगठन JKGF ने ली जिम्मेदारी

ग्रेनेड अटैक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के रामबन के गूल इलाके में मंगलवार को कुछ संदिग्धों द्वारा इंद पुलिस चौकी पर हमला  किया। चौकी को निशाना बनाते हुए एक ग्रेनेड दागा गया। ग्रेनेड फैंके जाने के बाद पुलिस पोस्ट में मौजूद सेंट्री ने भी गोलियां चलाई। गनीमत ये रही है कि इस धमाके में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ। ग्रेनेड हमले के फौरन बाद पूरे इलाके में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया और ग्रेनेड फेंकने वाले संदिग्ध की तलाश में जुट गए।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज भोर में 5.30 बजे के आसपास संदिग्धों द्वारा इंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक उन्हें एक लेटर भी मौके से मिला है, जिसमें आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस स्टेशन पर आज हुए इस हमले में शामिल लोगों को पकड़ने की है, जिनकी तलाश की जा रही।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर के बाजार में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड अटैक, जवानों समेत 20 घायल, नागरिक की मौत

गौरतलब है कि जम्मू में हाल ही में पकड़े गए पांच लश्कर मॉड्यूल के खुलासे के बाद ये जम्मू सूबे में एक बार फिर ग्रेनेड हमले की ये पहली कोशिश है। इससे पहले उधमपुर , राजौरी में हुए सभी हमलों में शामिल आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिनसे बड़ी तादाद में असलहा और गोला बारूद बरामद किया गया था। इन आतंकियों के सीधे तार पाकिस्तानी हैंडलर से जुड़े थे, जो इन्हें लागतार अलग-अलग वारदात करने की हिदायत दे रहे थे।

यह भी पढ़ें- नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ITBP का जवान शहीद, एक घायल