श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, कई घायल

ग्रेनेड हमला
घटना के बाद मौके पर मौजूद।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है। यहां आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया, जिसमें सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमलें में कुछ वाहनों को भी नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, आठ घायल

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात हमलावरों ने हरि सिंह रोड पर सुरक्षाबलों की एक पोस्ट से कुछ दूरी पर ग्रेनेड अटैक की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमों को मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में डिप्टी कमिश्‍नर ऑफिस के बाहर आतंकी हमला, दस घायल

जवानों के इलाके में पहुंचने के बाद यहां आम लोगों की आवाजाही को रोकते हुए एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने कहा, ‘ग्रेनेड हमले में सात नागरिक घायल हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने पांच अक्टूबर को ग्रेनेड हमला किया था। डीसी ऑफिस के बाहर किए गए इस हमले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और पत्रकार समेत 14 लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू बस स्टैंड पर हिजबुल मुजाहिदीन ने कराया आतंकी हमला, एक की मौत 32 घायल, हमलावर गिरफ्तार