सुरक्षाबल ने कुपवाड़ा मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढ़ेर, हथियार बरामद

चार आतंकी ढेर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुपडवाड़ा में पुलिस और सुरक्षाबल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुपवाड़ा में सुरक्षाबल ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। एक सर्च अभियान के दौरान पुलिस बल को यह सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं।

खुफिया तंत्रों से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके का सर्च अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों को भनक लगते ही सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस संबंध में जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल, दो पिस्टल और चार हथगोले बरामद किए हैं। पुलिस ने जिन दो आतंकियों को मार गिराया उनकी शिनाख्त नही हो सकी है।

जम्मू जोन पुलिस ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ‘सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल इलाके में एलओसी टेकरी नार के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बारामूला मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को किया ढेर

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सुरक्षाबलों के द्वारा कार्रवाई की गयी थी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अनंतनाग में सेना के साथ संयुक्त अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन एजीयूएच से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकियों को आज गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से दो पिस्टल, दो मैगजीन और 15 राउंड भी बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC पर माइन ब्लास्ट, सेना के तीन जवान घायल