जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने बडगाम में आतंकियों के चार साथियों को किया गिरफ्तार

श्रीनगर में मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने स्‍थानीय मीडिया को बताया, ‘‘बडगाम में सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिलकर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के शीर्ष सहयोगी समेत चार साथियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किए।’’

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने किया CRPF पर हमला, तीन जवान शहीद

बडगाम पुलिस और इंडियन आर्मी की 53आरआर ने संयुक्त रूप से एक शीर्ष लश्कर आतंकी के मद्दगार वसीम गनी समेत चार को गिरफ्तार किया है। ये ग्रुप क्षेत्र में आतंकवादियों को आश्रय देने और लॉजिस्टिक मदद करने में शामिल था। मिली जनकारी के अनुसार रविवार को बडगाम जिले के बीरवा इलाके में स्थानीय पुलिस और इंडियन आर्मी की 53आरआर ने संयुक्त अभियान चलाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान इन चारों आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आतंकियों के मददगारों की पहचान वसीम गनी निवासी बीरवाह, फारुक अहमद, मोहम्मद यासीन और अजहरुद्दीन मीर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर