सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, IED बनाने में एक्सपर्ट था यासीर

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ।  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को बुधवार को मार गिराया है। ये मुठभेड़ राजपुरा इलाके में हुई थी और अब मुठभेड़ खत्म हो गई है। मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है, जबकि दूसरा विदेशी आतंकी है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ही पुलवामा के राजपुरा के कस्बायार गांव में जब पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया तो एक घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों ढेर कर दिया।

कश्मीर के आईजी ने मीडिया को बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय के रूप में हुई है। यह आइईडी बनाने में एक्सपर्ट था। इसके साथ ही एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दोनों ही कई गंभीर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैश कमांडर यासिर पारे दिसंबर 2019 में गणतंत्र दिवस 2020 के दौरान घाटी में किए जाने वाले आइईडी हमलों की योजना का भी हिस्सा था। ये हमला दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किया जाना था। यही नहीं ये दोनों आतंकवादी केंद्र शासित प्रदेश में कई अन्य आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार थे।

यह भी पढ़ें- JK: पुलवामा में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, चार नागरिक घायल