जम्मू-कश्मीर के बांदीपोर में आतंकियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो जवान शहीद

एलओसी पर घुसपैठ
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने उस वक्त यह हमला किया, जब पुलिस टीम बांदीपोरा जिले में स्थित गुलशन चौक पर तैनात थी। इस घटना के बाद इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बांदीपोरा में शुक्रवार शाम गुलशन चौक पर आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकी को किया ढेर

इससे पहले शोपियां में सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इस आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि डूमवानी कीगाम के निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद अहमद गनी और उसके करीबी सहयोगी के रामबी आरा के पास डूमवानी गांव में मौजूद होने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी की।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद