जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकी को किया ढेर

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया। ये मुठभेड़ चावलगाम इलाके में हुई। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की मौत की पुष्टि कश्‍मीर पुलिस अधिकारी ने की।

इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कुलगाम जिले के चावलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल ने एक सर्च अभियान शुरू किया है। सुरक्षाबल इलाके में खोजबीन कर रहे थे। तभी खुद को घिरता देख अचानक आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी मारा गया।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद

बता दें कि हाल ही में श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें अली मस्जिद ईदगाह इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में एक पुलिस कर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी छुट्टी पर था। सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों ने सीआरपीएफ की 161 बटालियन कैंप के पास ग्रेनेड फेंका, जिसमें पुलिसकर्मी और आम नागरिक घायल हो गया।

हमले में घायल नागरिक की पहचान एजाज अहमद भट (41) के रूप में हुई है, जो हवाल का रहने वाला है. जबकि पुलिसकर्मी का नाम सज्जाद अहमद भट है, जो नरवरा ईदगाह का निवासी है। दोनों को एसएचएमएस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि नागरिक के चेहरे पर चोट आई है, जबकि पुलिसकर्मी के हाथ और पांव में चोट आई।

यह भी पढ़ें- Jk: बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी