जम्मू बस स्टैंड पर हिजबुल मुजाहिदीन ने कराया आतंकी हमला, एक की मौत 32 घायल, हमलावर गिरफ्तार

ग्रेनेड हमला
ब्‍लास्‍ट के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबल।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर में सबसे व्यस्त जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को हुए एक बम धमाके में एक की मौत हो गयी, जबकि 32 लोग घायल हो गए। इनमें कई की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज जीएमसी में चल रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू करने के साथ ही बस स्टैंड पर ग्रेेनेड फेंकने वाले आरोपी यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में यासिर ने बताया कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कहने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। जम्‍मू के आइजी मनीष सिन्‍हा ने मीडिया को बताया है कि यासिर भट्ट को कुलगाम में हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर, फारूक अहमद भट्ट उर्फ ​​उमर द्वारा इस ग्रेनेड को फेंकने का काम सौंपा गया था।

वहीं इससे पहले मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर थे और विस्फोट कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाते हुए हमलावर की तलाश शुरू की थी। धमाके के बाद पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ समय पहले भी बस स्टैंड पर देर रात एक धमाका हुआ था, हालांकि उसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर कमांडर अबु माज समेत दो आतंकी

धमाके को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि  सुबह लगभग 11.30 बजे के बाद हुए इस विस्फोट में काफी लोग घायल हुए हैं। वहीं धमाके को लेकर आइजी जम्मू एमके सिंन्हा ने बताया कि ग्रेनेड से हमला हुआ। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अस्पताल में भर्ती लोगों में से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) एम के सिन्हा ने बताया कि विस्फोट के बाद बी सी रोड के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और ग्रेनेट फेंकने वाले को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाश अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्मीर: पाक ने फिर की गोलाबारी, बंद कराए गए सरकारी व प्राइवेट स्‍कूल

हमले के ठीक बाद लोगों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि एक संदिग्ध हमलावर ने ग्रेनेड से हमला किया और मौके से फरार हो गया। ग्रेनेड धमाका इतना जबर्दस्त था कि आसपास की कई बसों को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार आतंकी