कश्मीर में शुरू हुई पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं, लोगों को मिली बड़ी राहत  

एसएमएस सेवा
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कश्‍मीर के लोगों को सोमवार को बड़ी राहत मिली है। घाटी में लगातार पाबंदियों में बड़ी ढील देते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आज से सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल कर दी है। पाबंदियों के चलते बीते 69 दिन से यह सेवा ठप पड़ी थी।

सोमवार को दोपहर तक करीब 40 लाख मोबाइल फोन पर पोस्टपेड सेवा काम करने लगी। जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवा अगस्त मध्य से बहाल हो गई थी। मोबाइल सेवा इससे भी पहले चालू हो चुकी थी, हालांकि दुरुपयोग होने के बाद 18 अगस्त को मोबाइल पर इंटरनेट सुविधा को फिर से बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- #Article370: 69 दिन बाद जम्मू-कश्मीर में सोमवार से शुरू होगी पोस्टपेड मोबाइल सेवा

सरकारी प्रवक्‍ता एवं वरिष्ठ आइएएस अधिकारी रोहित कंसल ने शनिवार को बताया था कि सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से बहाल कर दी जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि सेवाएं शनिवार को बहाल की जानी थीं, लेकिन आखिरी वक्त पर कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण इसे टाल दिया गया। उपभोक्ताओं को हालांकि घाटी में इंटरनेट सेवाओं के बहाल होने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

राज्य प्रशासन मोबाइल फोन सेवाएं बहाल करने के लिए स्थिति का मुआयना कर रहा है। इसके निलंबित रहने से करीब 70 लाख लोग घाटी में प्रभावित हुए हैं और इसकी कड़ी आलोचना भी की जा रही है। पहले केवल बीएसएनएल सेवाओं को बहाल करने की योजना बनाई गई और बाद में निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों की सेवाओं पर केवल ‘इनकमिंग कॉल’ शुरू करने का फैसला किया गया । केन्द्र सरकार के पर्यटकों के लिए घाटी के द्वार खोलने का परामर्श जारी करने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें- राहुल का पीएम मोदी पर आरोप, मुख्य मुद्दों पर मौन साधकर अनुच्छेद 370 का कर रहे बखान

पर्यटन संघ निकाय ने प्रशासन से सम्पर्क कर कहा था कि बिना मोबाइल सेवाओं के कोई पर्यटक घाटी नहीं आना चाहेगा। केन्द्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने के बाद से ही घाटी में मोबाइल सेवाएं ठप हैं। आंशिक रूप से 17 अगस्त को लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गईं थीं और चार सितम्बर को इसे पूरी तरह बहाल कर दिया गया था। इसके साथ ही करीब 50,000 लैंडलाइन सेवाएं बहाल हो गयी थीं।

यह भी पढ़ें- धारा 370 व 35A पर देशवासियों से बोले PM मोदी, भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान शस्‍त्र की तरह करता था इनका इस्‍तेमाल