आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के तहत विशेष दर्जा खत्म किए जाने के 69 दिन बाद फिर से मोबाइल सेवाएं शुरू होने जा रही है। सरकार के अनुसार सोमवार से पोस्टपेड मोबाइल सेवाओं से प्रतिबंध हट जाएगा। सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं सोमवार दोपहर 12 बजे बहाल कर दी जाएंगी। साथ ही आवाजाही पर बंदिशें भी पूरी तरह हटा ली गई हैं।
रोहित कंसल ने कहा है कि सेवाएं शनिवार को बहाल की जानी थीं, लेकिन आखिरी वक्त पर कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण इसे टाल दिया गया। उपभोक्ताओं को हालांकि घाटी में इंटरनेट सेवाओं के बहाल होने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वहीं हिरासत में बंद नेताओं को एक प्रक्रिया के तहत रिहा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस, पांच सदस्यीय संविधान पीठ करेगी सुनवाई, जानें खास बातें
इससे पहले भारतीय सेना ने कहा था कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त होने के बाद कश्मीर में घाटी में हिंसा में कमी आयी है। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा, “घाटी में स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें- धारा 370 व 35A पर देशवासियों से बोले PM मोदी, भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान शस्त्र की तरह करता था इनका इस्तेमाल
पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त होने के बाद उन सभी परिस्थितियों में सुधार हुआ है जिनसे हिंसा उत्पन्न होने की आशंका थी। उन्होंने कहा कि “आतंकी घटनाओं, पथराव और भीड़ द्वारा बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में कमी आई है, लेकिन स्थिति अभी नाजुक है क्योंकि पाकिस्तान कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के उद्देश्य से घुसपैठ कराने की लगातार कोशिश कर रहा है। हम ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।”