सैकड़ों समर्थकों के साथ BSP के पूर्व विधायक ने ज्‍वाइन की सपा, नए साथियों का वेलकम कर अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना

केके ओझा
लोहिया पार्क में कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा से गठबंधन टूटने के बाद अलग राह पर चल रही सपा की बीएसपी के पूर्व विधायक ने शनिवार को सदस्‍यता ग्रहण कर ली। डॉ. राम मनोहर लोहिया की 52वीं पुण्‍यतिथि के मौके पर गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने खुद बहराइच जिले की महसी विधानसभा सीट से साल 2012 में विधायक चुने गए केके ओझा को सपा की सदस्‍यता दिलाई। इस दौरान केके ओझा के साथ बसपा के कई अन्‍य नेता व सैकड़ों समर्थकों भी सपा में शामिल हो गए।

केके ओझा के साथ सपा में शामिल होने वालों सभासद विनोद श्रीवास्तव उर्फ राजू, पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य कौशल राय व करूणा शंकर दीक्षित व  नफीस खां, झगरू सिंह, आसिफ खां, राजेश गौतम, इस्माइल मंसूरी (सभी प्रधान) शामिल थें। इसके साथ ही बीजेपी नेता प्रदीप सिंह ने भी आज सपा ज्‍वाइन की।

इस मौके पर राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्‍यर्पण कर समाजवादी नेता डॉ. लोहिया को याद करने के साथ ही अखिलेश यादव ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने पार्टी में आए अपने नए साथियों का वेलकम करते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है, किसी की भी हत्या हो सकती हैं। कहीं पर पुलिस हत्या कर दे रही है तो कहीं लूट के बहाने  या फिर पीट-पीटकर हत्याएं हो रहीं हैं। अब लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। भाजपा सरकार ने प्रदेश को पूरी तरह से अराजकता में ढकेल दिया है।

गांधी, लोहिया और अंबेडकर के सिद्धांतो पर…

लोहिया की पुण्‍यतिथि के महत्‍व को बताते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि आज का दिन समाजवादियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ. लोहिया ने भेदभाव मिटाने का जो सपना देखा था उसे हम सच करेंगे। आज देश में महात्‍मा गांधी, राममनोहर लोहिया और भीमराव अंबेडकर के बताए सिद्धांतो पर चलकर समाज में खुशहाली लाई जा सकती है। हम उनके सिद्धांतो और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं।

अखिलेश ने आगे कहा कि सपा हमेशा अन्याय के खिलाफ रही हैं। आज देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। किसान दुखी और नौजवान परेशान है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही, मंहगाई से आम जनता त्रस्त है। वहीं आज सपा में एसिड पीड़िता राजनीता कुमारी, रेशमा, जीतू शर्मा, गरिमा अवस्थी, कुंती कुमारी, जया यादव, सीमा कुमारी, आसमा हसन, प्रीति पटेल, अंशू राजपूत के अलावा लखनऊ विश्‍वविद्यालय की छात्रा सरिता वर्मा, पूजा रावत, शीला यादव, सोनम यादव, एकता मैसी, सोनाली पाण्डेय तथा रेशू सिंह भी शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, अब बसपा के इन नेताओं को सपा में शामिल कर कही ये बातें

इस अवसर पर डॉ. ऊषा किरण एवं आरएस यादव द्वारा संपादित ‘डॉ.  लोहिया और समाजवाद’ शीर्षक पुस्तक का लोहिया पार्क में अखिलेश यादव ने विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी समेत सपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।

इंजीनियर व डॉक्‍टरों का ग्रुप भी सपा में शामिल

दूसरी सपा मुख्‍यालय पर आयोजित एक अन्‍य कार्यक्रम में इंजीनियर  राजेश वर्मा, रवि सिंह, देवी प्रसाद, पंकज कुमार, विवेक कुमार, विवेक सिंह, संजय, नवनीत के अलावा डॉक्‍टर अख्तर नोमान, रवि प्रकाश, आशीष शर्मा के अलावा विनय सिंह (एमबीए) ने सपा की सदस्‍यता ली।