जो पिता की बात पूरी नहीं कर सका वह जनता का काम क्‍या करेगा: मोदी

pm modi

आरयू ब्‍यूरो

वाराणसी। अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज पूर्वांचल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियो पर चौतरफ हमला बोला। मिर्जापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने अखिलेश यादव की ताकत बने काम बोलता है के नारे पर तीखा प्रहार किया।

मोदी ने कहा कि मुद्दा यह नहीं कि चुनाव में किसकी सरकार बनेगी। बल्कि मुद्दा यह है कि मां-बहनों को सुरक्षा की जिम्‍मेदारी कौन लेगा, युवाओं को रोजगार कौन देगा, गरीबों की गरीबी कौन दूर करेगा।

सीएम पर हमालवर हुए मोदी ने जनता से सवालिया लहजे में पूछा कि 13 साल पहले मुलायम सिंह ने मिर्जापुर में पुल निर्माण की आधारशिला रखी थी वो अब तक क्‍यो नहीं बना।

अगर यहां पत्थरों से पुल बना दिया होता, तो अच्छा पुल बन गया होता, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। जो अपने पिता की बातों को पूरा नहीं कर सकता वह जनता का काम क्‍या करेगा।

स्‍मारक घोटाले पर मायावती को घेरा

मोदी ने स्‍मारक घोटाले की ओर इशारा कर मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बहन जी मिर्जापुर के पत्‍थरों में आज भी खड़ी हैं। मिर्जापुर के पत्‍थरों को राजस्‍थान का नाम दिया गया। क्‍या यह सही है। जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि जिन्‍हें मिर्जापुर के पत्‍थरों से इतनी नफरत है कि उसे राजस्‍थान का नाम दिया जाए, तो क्‍या आप उनको वोट देंगे?

जनता ने भेजने का मन बना लिया आपको जाना होगा

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की खाट सभा पर चुटकी लेते हुए कहा कि खाट सभा से लोग खाट उठा-उठा कर ले गए। उन्‍हें मालूम था खाट उन्हीं की है। खटिया हो या कटिया, आप को तो यहां से जाना ही है, क्‍योंकि  जनता ने भेजने का मन बना लिया है।

जनसंख्‍या के मामले यूपी होता दुनिया में पांचवे नम्‍बर पर

मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उत्‍तर प्रदेश अलग देश होता तो, जनसंख्या के आधार पर दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा देश होता। उत्तर प्रदेश में इतनी ताकत है कि वो अकेला ही पूरे भारत को आगे ले जा सकता है।

प्रधानमंत्री की सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री (संगठन) केंद्रिय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रिय मंत्री अनुप्रिया पटेल सुनील बंसल, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह , प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा समेत भाजपा के कई दिग्‍गज मौजूद रहे।